जयपुर राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने कहा है कि राज्य में खाद्य योजना में राशन लेने का पात्र एक भी व्यक्ति इससे वंचित नहीं रहना चाहिए।
मीणा ने आज यहां जिले में विभाग की योजनाओं की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में जयपुर शहर में विशेष अभियान चलाकर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की वर्तमान कवरेज का प्रतिशत बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जयपुर में केवल 14 प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को ही योजना का लाभ मिल रहा है जबकि 53 प्रतिशत पात्र लोगों को इसका लाभ मिल सकता है।
उन्होंने योजना की समीक्षा करते हुए उपखण्ड स्तर पर नए पात्र लोगों के नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना जोड़ने से सम्बन्धित अपीलों के निस्तारण, अपात्रों के नाम हटाए जाने, रसद अधिकारियों द्वारा राशन की दुकानों का निरीक्षण, अनुकम्पा नियुक्ति के अन्तर्गत राशन दुकानों के आवंटन की स्थिति, खाद्यान के माहवार आवंटन एवं उठाव की स्थिति, खाद्यान चीनी एवं केरोसीन तेल के वितरण की स्थिति की समीक्षा विस्तारपूर्वक की।
बैठक में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जयपुर के शहरी क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा योजना में मात्र 14.38 पात्र व्यक्तियों को गेहूं का वितरण किया जा रहा है, जबकि नियमानुसार शहरी क्षेत्र में 53 प्रतिशत पात्र परिवारों को गेहूं आवंटित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा 15 अगस्त 2009 तक किए गए सर्वे की सूची के अनुसार स्ट्रीट वेंडर्स, निर्माण श्रमिकों , अनाज लेने के इच्छुक पात्र व्यक्तियों को इससे जोड़ा जाना चाहिए।