कोटा। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कोटा के अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और कैशियर (लोक जुम्बिश कार्मिक) को आज 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की कोटा इकाई में शिकायत की कि शिक्षण शिविर में भोजन की आपूर्ति करने के बिलों का भुगतान करने की एवज में कोटा के अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा एवं कैशियर चंद्र प्रकाश शर्मा उससे 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया जिसमें रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हो गई। इस पर ब्यूरो के दल ने जाल बिछाते हुए विनोद मिश्रा और चंद्रप्रकाश शर्मा को परिवादी से पहली किश्त के रूप में 10 हजार रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया।