Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Additional facility needed in sirohi corona extention hospital - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur सिरोही महाविद्यालय आइसोलेशन सेंटर में व्यवस्था विस्तार की जरूरत

सिरोही महाविद्यालय आइसोलेशन सेंटर में व्यवस्था विस्तार की जरूरत

0
सिरोही महाविद्यालय आइसोलेशन सेंटर में व्यवस्था विस्तार की जरूरत
सिरोही राजकीय महाविद्यालय में बनाया गया कोविड हॉस्पिटल का एक्सटेंशन।
सिरोही राजकीय महाविद्यालय में बनाया गया कोविड हॉस्पिटल का एक्सटेंशन।
सिरोही राजकीय महाविद्यालय में बनाया गया कोविड हॉस्पिटल का एक्सटेंशन।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए साफ सफाई की सबसे ज्यादा महत्ता है। लेकिन सिरोही जिले के कोरोना हॉस्पिटल के राजकीय महाविद्यालय विस्तार में कोरेण्टाइन लोगों को नहाने की सुविधा का अभाव साल रहा है।

वैसे कोरेण्टाइंड लोगों ने पीने के पानी की समस्या भी बताई थी, लेकिन सीएमएचओ ने बताया कि पीने के पानी के लिए केम्पर की व्यवस्था करने को कह दिया है।
-100 बैड का एक्सटेंशन
जिले में 200 बैड के कोरोना चिकित्सालय की व्यवस्था की गई है। इसमे 100 बैड की व्यवस्था जिला चिकित्सालय के मुख्य भवन में की है। शेष की व्यवस्था के लिए जिला चिकित्सालय से जुड़े राजकीय महाविद्यालय के प्रशासनिक परिसर की दीवार तोड़कर उसे कोरोना हॉस्पिटल में तब्दील किया गया है।

इसमे हाल ही में कोरोना पॉजिटिव आये लोगों के क्लोज कॉन्टेक्ट वाले लोगों को आइसोलेटेड किया गया है। वहां से मिली जानकारी के अनुसार महाविद्यालय परिसर में लोगों के लिए शौचालय की व्यवस्था तो वहां कर दी गई है। खाने की व्यवस्था भी दुरुस्त है, लेकिन वहां पीने के पानी और नहाने की व्यवस्था का अभाव है।
साफ सफाई और पानी की ध्यान देने की सबसे ज्यादा जरूरत
कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उपचार की व्यवस्था सिरोही जिले कोरोना अस्पताल में ही है। ऐसे में यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों और उनके क्लोज कॉन्टेक्ट वाले लोगों को रखा जा रहा है। लेकिन, शुरुआती समय में क्वार्ण्टाइन लोगों को जो समस्या सामने आई है उसमें टॉयलेट की सफाई, रूम की सफाई, नहाने की व्यवस्था नहीं होने की तकलीफ इन्हें सबसे ज्यादा आ रही है।

खाने की क्वालिटी सही बता रहे हैं, लेकिन इसके समयबद्धता मुख्य चिकित्सालय में गड़बडाने की समस्या कोरेण्टाइन लोग बता रहे हैं। नगर पालिका के माध्यम से नल वाले पानी के टैंकर रखने की व्यवस्था हो जाये तो इन लोगों को कुछ राहत मिल सकती है।

-इनका कहना है…
पीने के पानी के लिए केम्पर रखने के लिए बोल दिया है। नहाने के लिए वहां व्यवस्था नहीं है। नगर परिषद से बोलकर पानी और अस्थाई स्नानागार की व्यवस्था करने के इंतजाम कर रहे हैं।
डॉ राजेश कुमार
सीएमएचओ, सिरोही।

यह भी पढें
राजस्थान में 174 नए केस, कोरोना संक्रमित की संख्या 3988, छह की मौत
अजमेर में कोरोना से पांचवीं मौत, संक्रमितों की संख्या 233 पहुंची
रिलयमी ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन नरजो 10 और 10A
उदयपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 182 तक पहुंची
कर्मचारियों के वेतन में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं : केन्द्र
अजमेर में कोरोना पोजिटिव गर्भवती महिला का कराया सफल प्रसव
कबड्डी के उदयीमान खिलाड़ी सोना की नशे की ओवरडोज से मौत
सिरोही में तीन और कोरोना पॉजिटिव केस, कुल संख्या पहुंची 11