सबगुरु न्यूज-सिरोही। कोरोना लॉक डाउन के दौरान राजस्थान की सीमाएं सील कर दी गई हैं। इसके बाद भी डर के मारे प्रवासियों का गुजरात, महाराष्ट्र व दक्षिण भारत से सिरोही में आना अनवरत जारी है। जिला कलक्टर ने फिर अचपल की है कि कोई भी प्रवासी अपना राज्य छोड़े नहीं। जहां हैं वहीं रहें। बॉर्डर पर किसी को भी घुसने नहीं दिया जाएगा।
जिला प्रशासन मंगलवार को भी सबसे ज्यादा प्रवासियों से परेशान रहा। जिले के गुजरात बॉर्डर के प्रवेश मार्ग मावल और मंडार पर प्रवासियों के आने का क्रम लगातार जारी रहा। इससे प्रशासन को समस्या का सामना करना पड़ा। जिला कलक्टर भगवती प्रदास ने बताया कि कोई भी प्रवासी अपने स्थान को छोडक़र राजस्थान में नहीं आए, जहां पर भी वो हैं वहां पर ही लॉक डाउन की पालना करे।
हर सरकार अपने यहां रहने वाले लोगों के प्रति पूरी व्यवस्थाएं की हुई है। अत: कोई अपने स्थान को नहीं छोड़ें। उल्लेखनीय है कि राजस्थान गुजरात बॉर्डर पर प्रवासियों के आने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। वो राजस्थान-गुजरात की सीमा पर बफर जोन में फंसे रहे। गुजरात पार करने के बाद उन्हें गुजरात में भी नहीं घुसने दिया गया और राजस्थान सरकार ने पहले ही अपनी सीमाएं सील कर रखी हैं। ऐसे में किसी समस्या से बचने और लोगों व प्रशासन को समस्या से बचाने के लिए अपने स्थान पर ही रहें।
~अफवाह फैलाने पर एक एफआईआर
सोशल मीडिया पर सोमवार रात को एक अफवाह प्रसारित हुई कि जिले में एक कोरोना पॉजीटिव केस मिला है। इसके बाद यह अफवाह फैलने लगी। जिला कलक्टर ने बताया कि इस तरह की अफवाह फैलाने पर पिण्डवाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
~20 सेंपल नेगेटिव
जिला कलक्टर ने कहा कि लोग सोशल डिस्टेंटिंग को मेंटेन करें। घरों में ही रहें। क्वेरंटाइन किए गए लोग अपने घर में डिस्टेंस मेंटेन करें। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह तक जिले में बीस सेंपल भेजे गए थे। सभी कोरोना नेगेटिव आए हैं।
~72 वाहन जब्त किए
पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने सबगुरु न्यूज को बताया कि लॉक डाउन के बाद सडक़ों पर वाहन लेकर घूमने पर 72 वाहनों को जब्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान ही यह अपील कर दी थी कि कोई भी व्यक्ति चिकित्सालय जाने को छोडक़र दो पहिया वाहन लेकर नहीं निकले। इसके बावजूद बात नहीं मानने पर यह कार्रवाई की गई।
~जांच स्क्रीनिंग लगातार, 14 सेंपल भेजे
जिले में पिछले तीन दिनों में प्रवासियों की बाढ़ की आई है। ऐसे में चिकित्साकर्मियों और प्रशासनिक स्टाफ पर स्क्रीनिंग का भार और बढ़ गया है। लेकिन, सीएमएचओ की मानें तो इसमें कुछ सुखद स्थिति यह है कि बाहर से आने वाले लोगों के संबंध में उनके परिवार वाले और ग्रामीण प्रशासन को सूचना दे दे रहे हैं। जिससे उनकी स्क्रीनिंग हो रही है।
जिला चिकित्सालय में स्थापित आइसोलेशन वार्ड में जिला चिकित्सालय, जिला प्रशासन के पास आने वाले बाहरी लोगों की स्क्रीनिंग करवाई जा रही है। सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार ने बताया कि मावल और मंडार चेक पोस्ट पर जिले में घुसने वाले लोगों की सूची और मोबाइल नम्बर लिए जा रहे हैं। इनके आधार पर सूची तैयार करके होम क्वारेंटाइन करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 14 संदिग्धों के सेंपल उदयपुर भिजवाए गए हैं।
~किसी भी सूचना के लिए कंट्रोल रूम में संपर्क करें
प्रशासन ने कोरोना लॉक डाउन के दौरान जिला स्तर के अलावा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं। इसके नियंत्रण कक्षों के नम्बर भी जारी किए हैं। उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, ग्राम पंचायत स्तर पर बीडीओ, तहसीलदार कार्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
शहरी क्षेत्र में नगर पालिकाओं में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। अधिकांश लोगों के नियंत्रण कक्ष की बजाय सीधे ही अधिकारियों को फोन करने से भी इस महामारी के समय में प्रशासन को दिल्ली जयपुर के निर्देशों के आदान प्रदान करने में समस्या आ रही है।
ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों के कार्य अबाध चलने के लिए जरूरी यह भी है कि कहीं भी नम्बर नहीं मिलने पर ही उन्हें सीधे फोन किया जाए। वैसे पुलिस अधीक्षक ने भी यह कह दिया है कि कोई भी समस्या होने पर उनके कंट्रोल रूम पर भी सूचना व समस्या बता सकते हैं।
~सडक़ पर घुमते व्यक्तियों को घर में रहने के लिये किया पाबंद
जिला कलक्टर भवगती प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने पैदल सिरोही शहर का भ्रमण कर लॉकडाउन की स्थिति की जानकारी ली। सडकों पर अनावश्यक कार्य के लिए पैदल चल रहें व्यक्तियों को भी घर में रहने के लिये पाबन्द किया गया।
अति आवश्यक खुली दूकाने में कार्य रहें कार्मिकों व वहां उपस्थित लोगो को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया तथा दूकानदारों को हिदायत दी कि यहां पर भीड इक्कठी नहीं होने दें तथा जो लोग आवश्यक वस्तुए लेने आएं उसे दूर-दूर खडा करें। जिला कलक्टर व एस.पी. ने बस स्टेंण्ड से सरजावाव गेट होते हुए शहर के मुख्य बाजार, पैलेस रोड, झूपाघाट व रिहायशी इलाकों का दौरा कर निवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी दी।
भ्रमण दौरान और बाद में भी पुलिस विभाग के वाहन द्वारा माईक से कोरोना से बचाव के लिए नागरिकों से घर में रहने, परिवार के स्वास्थ्य का ख्याल रखने, लॉकडाउन का पालन करने, भीड़ इक_ा नहीं होने देने और उससे दूर रहने आदि कई बातों के बारे में जागरूक किया। दुकानदारों को लॉकडाउन के बारे में अवगत कराया गया। आगामी 31 मार्च तक इसकी पालना करने के लिए पाबन्द किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक हर्ष रत्नु, उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अंकित जैन, तहसीलदार, कोतवाल समेत संबंधित साथ थे।