Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में कोरोना मरीजों को घर पर दवा उपलब्ध कराने के निर्देश - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में कोरोना मरीजों को घर पर दवा उपलब्ध कराने के निर्देश

अजमेर में कोरोना मरीजों को घर पर दवा उपलब्ध कराने के निर्देश

0
अजमेर में कोरोना मरीजों को घर पर दवा उपलब्ध कराने के निर्देश

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के क्रम में सख्त हुए जिला प्रशासन ने अजमेर शहर में कोरोना मरीजों के घर जाकर दवा की उपलब्धता, आईसोलेशन, एवं अन्य जानकारियां जुटाने के निर्देश दिए है।

कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आज इंसीडेंट कमांडरों को यह निर्देश दिए। इसके तहत इंसीडेंट कमांडर अजमेर में चयनित एक हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों के घर पहुंचकर जानकारी हासिल करेंगे।

उधर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में ऑक्सीजन की कमी के मद्देनजर 800 सिलेंडर अजमेर भिजवाए है जिनका उपयोग गंभीर कोरोना संक्रमितों के लिए किया जाएगा।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने मरीजों में ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के लिए शारीरिक मुद्राओं का चित्र कोविड वार्डों में चस्पा कराया है और सार्वजनिक रूप से जारी भी किया है। यदि मरीज उल्टा पेट के बल लेटे तो उसका ऑक्सीजन लेवल बढ़ सकता है। जिन लोगों में ऑक्सीजन की कमी है वे घर पर भी चित्र में दिए गए निर्देशों के अनुसार अपना ऑक्सीजन लेवल बढ़ा सकते है।

अजमेर उत्तर से विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कोरोना नियंत्रण के लिए विधायक कोष से 40 लाख रुपये का सहयोग प्रदान किया है जिसके जरिए ऑक्सीजन प्लांट एवं ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपकरण की खरीद की जा सकेगी।