Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
उत्तर प्रदेश | up news in hindi - अवैध शराब कारोबार बंद कराने को सख्त हुआ प्रशासन - Sabguru News
होम Headlines अवैध शराब कारोबार बंद कराने को सख्त हुआ प्रशासन

अवैध शराब कारोबार बंद कराने को सख्त हुआ प्रशासन

0
अवैध शराब कारोबार बंद कराने को सख्त हुआ प्रशासन
Administration of illegal liquor businesses close-up

कुशीनगर 10 जनवरी :- उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चलाये जा कच्ची शराब के कारोबारियों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई कर दर्जनों भट्ठियां तोड़ दीं है और भारी मात्रा में लहन व निर्मित कच्ची शराब को नष्ट कर दिया है।
कसया थानाक्षेत्र के भैंसहा हेतिमपुर गांव मे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक पांडेय बुधवार देर शाम को पुलिस व राजस्व टीम के साथ पहुंचे। अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू होते ही सभी कारोबारी मौके से फरार हो गए।

कुछ कारोबारी तो पुलिस से बचने के लिए छोटी गंडक नदी में कूद गये। करीब तीन घंटे चले अभियान में जेसीबी से दर्जनों भट्ठियां तोड़ी गई, तो वहीं जमीन के अंदर छिपाए गए लहन व उपकरणों को नष्ट किया गया।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान तब तक चलता रहेगा, जब तक कारोबारी धंधे को बंद नहीं करते।

भैंसहा गांव में कच्ची शराब का कारोबार कुटीर उद्योग की रूप में फैला हुआ है। यहां से निर्मित कच्ची शराब जिले के अलावा पड़ोसी राज्य बिहार में भी भेजा जाता है। अवैध कारोबार को बंद कराने को लेकर कई बार अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है, लेकिन पूरी तरह से इस कारोबार पर अभी रोक नहीं लग पाया है।अभियान चलाने के बाद कुछ दिन ये कारोबारी अपने काम को बंद कर देते हैं और मामला शांत होने के बाद फिर से यह अवैध भट्ठियां धधकने लगती है।