Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Administration started remonving encroachment with poor's huts - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur गरीबों के आशियानों पर वार, अमीर अतिक्रमण पर कर रहे व्यापार

गरीबों के आशियानों पर वार, अमीर अतिक्रमण पर कर रहे व्यापार

0
गरीबों के आशियानों पर वार, अमीर अतिक्रमण पर कर रहे व्यापार
सिरोही में निडोरा तालाब में अतिक्रमण तोड़ता नगर परिषद का दस्ता।
 सिरोही में निडोरा तालाब में अतिक्रमण तोड़ता नगर परिषद का दस्ता।

सिरोही में निडोरा तालाब में अतिक्रमण तोड़ता नगर परिषद का दस्ता।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। नगर परिषद ने सरकार परिवर्तन के बाद अपना पहला अतिक्रमण रोधी अभियान शुरू कर दिया। पहला शिकार हर सरकार की तरह गरीबों के आशियानों को बनाया। अमीर अब भी अतिक्रमणों का इस्तेमाल करके धंधा कर रहे हैं।

-तोड़े पच्चीस अतिक्रमण
नगर परिषद ने गुरुवार को शुरू किए अपने अतिक्रमण रोधी अभियान में निडोरा तालाब में किए गए अतिक्रमणों पर निशाना साधा। यहां करीब 25 अतिक्रमियों को तालाब की भूमि से बेदखल किया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान पर्याप्त पुलिस जाब्ता साथ था।
-हाइवे पर दबंगो के अतिक्रमण बरकरार
शहर के प्रमुख मार्गों और हाइवे पर राजनीतिक और आर्थिक रूप से दबंग लोगों के कब्जे अब भी बरकरार है। कुछ इन कब्जों पर गरीबों को किराये पर देकर कमाई कर रहे हैं, कुछ खुद इसका अपने व्यापार के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। अग्रवाल छात्रावास के सामने एक नवनिर्मित कॉम्पलेक्स के मालिक ने तो स्वच्छ भारत के नाम पर पूरी सडक तक बागीचा बनाकर अपने कॉपलेक्स का लेंडस्केप बना लिया है, लेकिन सत्ता के नजदीकियों के चलते इस पर कार्रवाई नहीं हुई।

वैसे नगर परिषद के पास इसकी ये दलील हो सकती है कि यह काम पीडब्ल्यूडी का है, लेकिन शहरी क्षेत्र में उसकी अनुमति के अतिरिक्त किया गया निर्माण अवैध निर्माण की श्रेणी में तो आता है।