सबगुरु न्यूज-सिरोही। उपखंड अधिकारी सिरोही गोपाल परिहार के निर्दशन में चिकित्सा विभाग की टीम तथा पुलिस व प्रशासन के सहयोग से नीम हकीम, झोला छाप डाॅक्टर की धरपकड़ की।
डोडुआ में गजाराम रेबारी के मकान में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक के संचालक राजू बंगाली उर्फ टोटन विश्वास के यहां पर कार्रवाई की। वहां अवैध रूप से रखी गई दवाएं जब्त की गई। पूछताछ में नीम हकीम के पास चिकित्सा विभाग द्वारा जारी कोई मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं मिली।
क्लीनिक में प्रतिबंधित दवाइयां भी मिली हैं व अवैध रूप से संचालित क्लीनिक में नीम हकीम द्वारा लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि क्लीनिक के अंदर कमरे में रखी घास में अवैध रूप से छिपा कर रखी गई दवाओं का जखीरा बरामद किया गया। जिसे चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा जब्त किया गया।
आरोपी को पुलिस पकड़कर थाने ले गई। जिससे पूछताछ व अन्य कार्यवाही जारी है। इस मौके पर उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार, चिकित्सा अधिकारी जीसी माली, कालन्द्री चिकित्सा अधिकारी सुमेरसिंह भाटी, औषधि नियंत्रण अधिकारी पुष्पा सोलंकी, भूअनि पाडीव बद्रीनारायण पटेल, पटवारी डोडुआ महेन्द्रसिंह गोहिल व सरपंच डोडुआ विसाराम सुथार व ग्रामीण उपस्थित थे।