सबगुरु न्यूज-सिरोही। लॉक डाउन की पालना नहीं करने पर अब प्रशासन ने जिले में सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। ताली, थाली, शंख बजाने के बाद कोरोना को एयरपोर्ट पर छोडक़र आ जाने की मानसिकता पाले लोग सोमवार को पूरे दिन प्रशासन के लिए समस्या बने रहे।
आबूरोड में मॉडर्न इंसूलेटर द्वारा लॉक डाउन को लेकर उद्योगों को दिए आदेशों का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने बंद करवा दिया। उपखण्ड अधिकारी डॉ रविंद्र कुमार गोस्वामी ने बताया कि बाद में कंटीन्यू यूनिट बताने और नियमों की पालना करने का आश्वासन देने पर सशर्त रूप से शुरू करने की अनुमति दी गई।
उन्होंने बताया कि आबूरोड रीको में भी व्यवसायी इसी तरह से लोगों की जिंदगी खतरे में डाले हुए थे, ऐसे में वहां पर थ्री फेज सप्लाई को टू फेज करवा दिया गया है। इसके बाद भी कोई कायदो को पालना नहीं करता है तो उस औद्योगिक इकाई का विद्युत सम्बद्ध विच्छेद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आबूरोड उपखण्ड में आबूरोड और माउण्ट आबू में डेढ़ सौ बेड का आइसोलेशन सेंटर स्थापित किया गया है। इसे बढ़ाकर पांच सौ करने को प्रयासरत हैं।
~आईसोलेसन वार्ड का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर ने रेवदर क्षेत्र के चंद्रावल मेमोरियल स्कूल में बनाए गए आईसोलेसन वार्ड का निरीक्षण किया। जहां पर एक-एक मीटर की दूरी पर बिस्तर लगाने के निर्देश देते हुए अन्य व्यवस्थाओं को देखा। फिलहाल 150 मरीजों को रखने की व्यवस्था की गई है।
वहीं जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यहां की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, उन्होंने संक्रमण से बचाव के उपायों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने व समूह में एकत्रित नहीं होने तथा अन्य स्थानों पर बिना आवश्यक कार्य के नहीं जाने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के वक्त जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा, उपखंड अधिकारी , तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
~मोटरसाइकिल पर दिखे तो खैर नहीं
पुलिस अधीक्षक ने एक और एडवाइजरी जारी की है। इसमें उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि वह अनावश्यक बाहर नहीं निकलें। कुछ आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए बाहर निकलना भी पड़े तो दो पहिया या चार पहिया वाहन की बजाय पैदल जाएं। उन्होंने कहा कि वाहनों पर दो लोग पास पास बैठते हैं। ऐसे में संक्रमण फैलने की आशंका रहती है। पुलिस अधिकारियों ने चिकित्सालय जाने के अलावा अन्य काम के लिए अब जिले में वाहनों पर घूमते मिलने पर सख्त कार्रवाई का मानस बना लिया है।
~594 लोग किए क्वेरंटाइन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि जिले में अब तक एहतियातन 594 लोगों को क्वेरंटाइन किया गया है। इन लोगों के संपर्क में कोई नहीं रहे। क्वेरंटाइन किए गए लोग अपने घर में भी दूसरे सदस्यों से दूरी बनाए रखें। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में चार सेंपल जांच के लिए भेजे गए थे, चारों कोरोना नेगेटिव निकले। इधर, लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए सरपंचों, वाड़पंचों, निकाय सदस्यों से संपर्क साधा जा रहा है।
उन्हें अपने क्षेत्र के बेघर और दैनिक मजदूरी वाले लोगों की भोजन के लिए प्रशासन को सूचना देने तथा धारा 144 के तहत किसी को घर से बाहर नहीं आने देने को लेकर जागरूकता फैलाने का अनुरोध किया जा रहा है। सिरोही नगर परिषद आयुक्त शिवपालसिंह ने एक एक करके सिरोही नगर परिषद क्षेत्र के पार्षदों से बात करके इन बातों के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की।