माउंटआबू। राजस्थान में सिरोही जिले के पर्यटन स्थल माउंटआबू क्षेत्र के शेरगांव एवं उतरज गांव की प्रशासन ने ग्रामीणों से रुबरु होकर सुध ली हैं।
माउंट आबू उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराणा स्वास्थ्य विभाग, वनविभाग एवं बिजली महकमे के अधिकारियों के साथ माउंटआबू की उच्चतम चोटी गुरुशिखर से पैदल चलकर करीब पन्द्रह किलोमीटर दूर बीहड़ वन्यक्षेत्र के मध्य बसे शेरगांव एवं उत्तरज गांव में जाकर लोगों से रुबरु हुए और उनकी समस्याओं को सुना।
इस दौरान चक्रवाती तूफान ताउते से हुए नुकसान की विस्तारपूर्वक जानकारी लेकर समस्याओं को शीघ्र ही नियमानुसार निस्तारित करने का आश्वासन दिया। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर निशुल्क मास्क वितरित किये गये और स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए सावधानियां बरतने पर बल दिया।
चिकित्सा विभाग की टीम ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाईयां वितरित की। पशु चिकित्सा महकमे की ओर से पशुपालकों को पशुओं के पालन पोषण की समुचित जानकारी देते हुए आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं।
तूफान के दौरान क्षतिग्रस्त हुई विद्युतीय व्यवस्था को दुरुस्त करने की जानकारी भी ली गई। वन विभाग की ओर से गुरुशिखर से शेरगांव तक के रास्ते को दुरुस्त कराने, राजस्व विभाग ने नामांतरण पेंशन, विभाजन कार्य संबंधित जानकारी दी गई। सुराणा ने ग्रामीणों के साथ जनसुनवाई के तहत समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
इस दौरान उपवन संरक्षक विजय शंकर पांडे, डिस्कॉम सहायक अभियंता शंभू सिंह, चिकित्सा महकमे के शैलेश कुमार, शैतान सिंह, पशु चिकित्सालय के दशरथ कुमार, राजस्व विभाग के भू-अभिलेख निरीक्षक कुंजबिहारी झा, हल्का पटवारी रामाराम, ओरिया ग्राम पंचायत उपसरपंच तरुण सिंह आदि मौजूद थे।