Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Administration traced the travel history and identified the co-passengers of first covid positive of sirohi - Sabguru News
होम Gujarat Ahmedabad प्रशासन ने ट्रेक की सिरोही के कोरोना पॉजिटिव की कॉन्टेक्ट और ट्रेवल हिस्ट्री

प्रशासन ने ट्रेक की सिरोही के कोरोना पॉजिटिव की कॉन्टेक्ट और ट्रेवल हिस्ट्री

0
प्रशासन ने ट्रेक की सिरोही के कोरोना पॉजिटिव की कॉन्टेक्ट और ट्रेवल हिस्ट्री
Corona update


सबगुरु न्यूज-सिरोही। सिरोही जिले के पहले कोरोना पॉजिटिव आये युवक की ट्रेवल हिस्ट्री ट्रेस हो गई है। मावल और मंडार बॉर्डर पर चिकित्सा दलों द्वारा की जा रही स्क्रीनिंग काम आ गई, ये बात अलग है कि इस स्क्रीनिंग पर नेता और व्हाट्सएप के ज्ञानी घरों की चार दिवारी में सुरक्षित बैठकर सवालिया निशान लगा रहे थे।

सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार ने बताया कि जिस युवक को कोरोना पॉजिटिव आया है उसकी ट्रेवल हिस्ट्री वेरिफाई कर ली है। ये युवक जिस निजी बस में आया था उसमें कुल 63 लोग थे। बॉर्डर पर भरवाए गए प्रपत्र में इन सबके पते और नम्बर थे। जिनके आधार पर सबको कोरेण्टाइन कर दिया है। सबकी सेम्पलिंग करवाई जाएगी।
-सिरोही में दोपहर को पहुँची थी बस
सूत्रों के अनुसार ये बस 1 मई की रात्रि को 12 बजे अहमदाबाद से चली थी। ये युवकबस के प्रस्थान स्थल से कुछ दूरी पर चढ़ा था। बस दोपहर को 1 बजे सिरोही पहुंची थी।बस के सिरोही पहुंचने में हुई इतनी देरी की प्रमुख वजह रास्ते में जांच और बॉर्डर की स्क्रीनिंग है।

ये बस अहमदाबाद से सिरोही के लोगों को ही लेकर निकली थी। सूत्रों के मुताबिक पहली बस की सभी सवारियां सिरोही तहसील में ही उतारी गई हैं। गनीमत ये रही कि बस में तीन-चार गांवों की ही सवारियां थी। यदि सभी 63 सवारियां अलग अलग गांवों की होती तो एक नई समस्या खड़ी हो सकती थी।
-171 सेम्पल पेंडिंग
सीएमएचओ ने बताया कि जिले कुल 1169 सेम्पल भेजे जा चुके हैं। इनमे से 997 की रिपोर्ट नेगेटिव है, एक पॉजिटिव है शेष 171 सेम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने बताया कि सेम्पलिंग के लिए जोधपुर भेज जा रहा है। पाली में सेम्पलिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी वहां सेम्पलिंग के लिए भेजने के कोई आदेश नहीं हैं।

-जिला कलेक्टर ने वीडियो सन्देश में दी जानकारी
जिला कलेक्टर ने बताया कि युवक 2 मई को यहां पहुंचा और 3 मई को जिला चिकित्सालय में पहुंच कर उन्होंने बताया कि अहमदाबाद में उनके मित्र का टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने बताया कि 4 मई को उनका सेम्पल लेकर भेज गया जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को रिपोर्ट मिलते ही प्रशासन ने उनका कॉन्टेक्ट ट्रेस करवाया और उनके सम्पर्क में आये सभी लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है।

यह भी पढें
अजमेर : नशे की हालत में धमका रहे थे खाकी वर्दी वाले, वीडियो वायरल
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3400 पार, अब तक 99 की मौत
जोधपुर मुख्यालय में बीएसएफ के 12 और जवान कोराना संक्रमित
चित्तौड़गढ़ में कोरोना वायरस से दूसरी मौत, संक्रमित वृद्ध का दम टूटा
पुष्कर : साधु संतों की पूछी कुशलक्षेम, वृद्धजनों में फल और मास्क वितरित
प्रशासन ने ट्रेक की सिरोही के कोरोना पॉजिटिव की कॉन्टेक्ट और ट्रेवल हिस्ट्री