धार : मध्यप्रदेश के धार जिले में जिला अस्पताल में भर्ती के दौरान मेडिकल के लिए पहुंचे पुलिस आरक्षकों के सीने पर उनकी जाति लिखने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऊंचाई में सतर्कता बरतने के लिए अभ्यर्थियों के सीने पर जातियों का उल्लेख किया गया है। साथ ही एसपी वीरेंद्र सिंह ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
सूत्रों ने बताया कि चयन के लिए अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण शुरू हो गया है, इसके लिए कई अभ्यर्थी कल जिला अस्पताल में परीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान कुछ अभ्यर्थियों के सीने पर उनकी जाति वर्ग लिखा गया।
एसपी श्री सिंह ने चर्चा में बताया कि सीने पर जाति लिखने पर किसी भी अभ्यर्थी के प्रति र्दुभावना जैसा कुछ नहीं है, किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो, उसको लेकर सर्तकता बरती जा रही है। फिर भी मामले की जांच करवाई जाएगी।