Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोटा जिले में साढे चार सौ अधिकारी-कर्मचारी मिले दफ्तरों से नदारद - Sabguru News
होम Headlines कोटा जिले में साढे चार सौ अधिकारी-कर्मचारी मिले दफ्तरों से नदारद

कोटा जिले में साढे चार सौ अधिकारी-कर्मचारी मिले दफ्तरों से नदारद

0
कोटा जिले में साढे चार सौ अधिकारी-कर्मचारी मिले दफ्तरों से नदारद

कोटा। राजस्थान के कोटा में जिले में मंगलवार को साढ़े चार सौ अधिकारी एवं कर्मचरी अपने दफ्तरों से नदारद पाए गए।

जयपुर से आए प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के दल ने मंगलवार को कोटा जिले के 96 कार्यालयों का सुबह 9.40 से 10 बजे तक शासन उपसचिव कल्ला राम मीणा के नेतृत्व में निरीक्षण किया जिसमें 154 राजपत्रित एवं 296 अराजपत्रित कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।

मीणा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जिला मुख्यालय, उपखण्ड पर स्थित कार्यालयों की संधारित 96 उपस्थिति पंजिकाएं मौके पर ही जब्त की गई। उन्होंने बताया कि कार्यालयों के कुल 307 राजपत्रित में से 154 एवं 996 अराजपत्रित में से 296 कार्मिक अनुपस्थित मिले। उन्होंने बताया कि प्रतिशत की दृष्टि से 50.16 प्रतिशत राजपत्रित अधिकारी एवं 29.07 प्रतिशत अराजपत्रित कार्मिक अपने निर्धारित समय पर कार्यालयों से अनुपस्थित मिलें।

उन्होंने बताया कि अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की रिपोर्ट उच्च स्तर पर प्रस्तुत की जायेगी। उन्होंने बताया कि निरीक्षण दल द्वारा सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवाद, शिकायतों के संबंध में विभागीय स्तर पर किए गए निस्तारण का भौतिक सत्यापन भी गुणवत्ता के दृष्टिकोण से किया जाएगा। निरीक्षण दल के सदस्य अनुभाग अधिकारी मांगी लाल मीणा, निरीक्षण अधिकारी विष्णु दत्त शर्मा, दयाराम गुर्जर एवं मोहम्मद वकील मौजूद रहे।