Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अद्वैत को मिला 'लक्ष्मी कुमारी चूंडावत बाल साहित्य पुरस्कार - Sabguru News
होम Headlines अद्वैत को मिला ‘लक्ष्मी कुमारी चूंडावत बाल साहित्य पुरस्कार

अद्वैत को मिला ‘लक्ष्मी कुमारी चूंडावत बाल साहित्य पुरस्कार

0
अद्वैत को मिला ‘लक्ष्मी कुमारी चूंडावत बाल साहित्य पुरस्कार

जयपुर। पंडित जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी का जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में वार्षिक समारोह का आयोजन कर सबसे कम उम्र के बाल साहित्यकार अद्वैत जिन्दल को लक्ष्मी कुमारी चूंडावत बाल साहित्य पुरस्कार सहित विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए गए।

बुधवार को आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष डॉ. राजीव अरोडा रहे जबकि कला संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन सचिव डॉ. गायत्री राठौड़ विशेष अतिथि थी। समारोह में जयपुर के केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक के छात्र अद्वैत को उनके कहानी संग्रह ‘तनव और चुलबुली कहानियां’ के लिए यह पुरस्कार दिया गया।

अकादमी की ओर से राष्ट्रीय पं. नेहरू सम्मान से भोपाल के ख्याति प्राप्त लेखक पीयूष बबेले को नवाजा गया। राजस्थान के वरिष्ठ बाल साहित्यकार मनोहर वर्मा सम्मान जगदीश प्रसाद शर्मा गिलूण्ड को तथा लक्ष्मी नारायण रंगा सम्मान डॉ. आईदान सिंह भाटी को प्रदान किया गया।

इस अवसर पर दीनदयाल शर्मा हनुमानगढ़, डॉ. भैंरू लाल गर्ग भीलवाड़ा, डॉ. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी लाड़नूं, प्रभात सवाईमाधोपुर, तरूण दाधीच उदयपुर, डॉ. कृष्ण कुमार आशु गंगानगर को बाल साहित्य मनीषी सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर अकादमी की ओर से प्रकाशित ​बाल साहित्यकारों की 57 पुस्तकों का लोकार्पण भी किया गया।