Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Advance Planning for Drinking Water Supply in Summer : Ashok Gehlot-गर्मियों में पेयजल आपूर्ति के लिए बनाएं अग्रिम योजना : अशोक गहलोत - Sabguru News
होम Headlines गर्मियों में पेयजल आपूर्ति के लिए बनाएं अग्रिम योजना : अशोक गहलोत

गर्मियों में पेयजल आपूर्ति के लिए बनाएं अग्रिम योजना : अशोक गहलोत

0
गर्मियों में पेयजल आपूर्ति के लिए बनाएं अग्रिम योजना : अशोक गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में गर्मियों के मौसम में पेयजल की मांग के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अग्रिम योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।

गहलोत ने रविवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में राज्य में पेयजल आपूर्ति की वर्तमान स्थिति और गर्मियों में आपूर्ति योजना के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य में हर व्यक्ति को पीने के लिए स्वच्छ पानी की कमी नहीं हो। यह सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी संवेदनशील रहकर अग्रिम योजना बनाकर काम करें।

उन्होंने प्रदेश में आवश्यकतानुसार नए ट्यूबवेल और हैंडपम्प के लिए योजना तैयार कर उसका अनुमोदन समय से पहले ही करने के निर्देश दिए। गहलोत ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की मांग के आधार पर बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के इसकी स्वीकृति दें। उन्होेंने जिला कलक्टरों को भी पानी की आपूर्ति के लिए आकस्मिक निधि से जरूरत पड़ने पर तुरंत स्वीकृतियां जारी करने के निर्देश दिए।

गहलोत ने जयपुर शहर के लिए आगामी वर्षों की पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था पर भी विचार विमर्श किया और अधिकारियों को योजनाएं बनाने के लिए कहा।