भोपाल | मध्यप्रदेश में आज एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग काे लेकर वकील हड़ताल पर हैं। मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद् (स्टेट बार काउंसिल) की ओर से आहूत इस हड़ताल में प्रदेश भर के करीब 70 हजार वकील शामिल हैं। ऐसे में आज जबलपुर स्थित मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय समेत अन्य अदालतों में कामकाज ठप्प है। वकीलों की हड़ताल शांतिपूर्ण बनी हुई है।
इसके पहले कल राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में किसी मंत्री ने इस एक्ट का विरोध नहीं किया। इसके पहले जब ये एक्ट मंत्रिमंडल की बैठक में आने वाला था, तब बजट सत्र होने के कारण जल्दबाजी में इसे पारित नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि ये विधेयक मंत्रिमंडल की अगली बैठक में लाया जाएगा। सरकार वचन पत्र के सारे वादे पूर्ण करने के लिए कटिबद्ध है।
विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस की ओर से जारी किए गए वचन पत्र में इस एक्ट को लागू किए जाने की बात शामिल थी।