Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
एगाॅन लाईफ और मोबिक्विक ने लाॅन्च किया रु 20 का स्मार्ट डिजिटल इंश्योरेन्स प्रोडक्ट मात्र रु 20 में पाए रु 2 लाख का टर्म इंश्योरेन्स और एक्सीडेंटल डिसेबिलिटी कवर - Sabguru News
होम Business एगाॅन लाईफ और मोबिक्विक ने लाॅन्च किया रु 20 का स्मार्ट डिजिटल इंश्योरेन्स प्रोडक्ट मात्र रु 20 में पाए रु 2 लाख का टर्म इंश्योरेन्स और एक्सीडेंटल डिसेबिलिटी कवर

एगाॅन लाईफ और मोबिक्विक ने लाॅन्च किया रु 20 का स्मार्ट डिजिटल इंश्योरेन्स प्रोडक्ट मात्र रु 20 में पाए रु 2 लाख का टर्म इंश्योरेन्स और एक्सीडेंटल डिसेबिलिटी कवर

0
एगाॅन लाईफ और मोबिक्विक ने लाॅन्च किया रु 20 का स्मार्ट डिजिटल इंश्योरेन्स प्रोडक्ट मात्र रु 20 में पाए रु 2 लाख का टर्म इंश्योरेन्स और एक्सीडेंटल डिसेबिलिटी कवर

नई दिल्ली, 23 अप्रैल, 2019ः वित्तीय समावेशन को ब-सजय़ावा देने तथा भारतीय जनता के लिए बीमा सेवाओं की खरीद को आसान बनाने के लिए देश की अग्रणी डिजिटल इंश्योरेन्स कंपनी एगाॅन लाईफ इन्श्योरेन्स तथा भारत की अग्रणी फिनटेक कंपनी मोबिक्विक ने रु 20 का स्मार्ट डिजिटल इंश्योरेन्स प्रोडक्ट लाॅन्च करने के लिए एक दूसरे के साथ हाथ मिलाया है। इस सा-हजयेदारी के तहत एक असाॅर्टेड इंश्योरेन्स प्रोडक्ट एगाॅन लाईफ ग्रुप टर्म प्लस प्लान (जिसमें डैथ एवं एक्सीडेंटल डिसेबिलिटी बेनेफिट शामिल है) के लाॅन्च का ऐलान किया गया है, जो एक्सक्लुज़िव रूप से मोबिक्विक ऐप पर उपलब्ध होगा। उपभोक्ता मात्र रु 20 की छोटी सी प्रीमियम राशि का भुगतान कर रु 2 लाख की बीमा राशि के लिए यह प्लान खरीद सकते हैं जिसमें टर्म इंश्योरेन्स और एक्सीडेंटल डिसेबिलिटी शामिल है।

 मोबिक्विक ने इस नए स्मार्ट इंश्योरेन्स प्रोडक्ट के लिए अपने ऐप पर पूर्णतया डिजिटल इन-ंउचयऐप परचेज़ फ्लो का फीचर पेश किया है। उपभोक्ता सम अश्योर्ड (कुल बीमा राशि) के तीन वेरिएन्ट्स -ंउचय रु 1 लाख, रु 1.5 लाख और रु 2 लाख -ंउचय में से अपने लिए अनुकूल वेरिएन्ट चुन सकते हैं, जिसके तहत बिना किसी अतिरिक्त लागत के रु 1 लाख, रु 1.5 लाख और रु 2 लाख का अतिरिक्त एक्सीडेंटल डिसेबिलिटी कवर भी मिलेगा। ये पाॅलिसी क्रमशः रु 20, रु 30 और रु 40 के प्रीमियम पर खरीदी जा सकती है और तुरंत जारी हो जाती है। इस सा-हजयेदारी पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए श्री विनीत अरोड़ा, एमडी एवं सीईओ, एगाॅन लाईफ इंश्योरेन्स ने कहा, ‘‘हम हमेशा से डिजिटल पहलों को ब-सजय़ावा देते रहे हैं।

उपभोक्ता उन्मुख कंपनी होने के नाते हम अपने उपभोक्ताओं के और करीब आना चाहते हैं और उनकी ज़रूरतों को बेहतर तरीके से पूरा करना चाहते हैं। मोबिक्विक के साथ यह सा-हजयेदारी आॅनलाईन चैनल के माध्यम से हर व्यक्ति तक आधुनिक एवं उपयोगी बीमा समाधान पहुंचाने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।’’ उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘‘डिजिटल प्लेटफाॅर्म से बीमा उत्पाद खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें प्रोसेसिंग तुरंत हो जाती है। क्योंकि पूरी प्रक्रिया डिजिटल होती है, इसलिए उपभोक्ता की आॅन-ंउचयबोर्डिंग कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है और उपभोक्ता को तुरंत बीमा उत्पाद/ इंश्योरेन्स प्रोडक्ट जारी कर दिया जाता है। हमें उम्मीद है कि इस सा-हजयेदारी से टर्म इंश्योरेन्स समाधानों के लिए हमारी पहुंच ब-सजय़ेगी और बड़ी संख्या में उपभोक्ता आसानी से अपने और अपने प्रियजनों की सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकेंगे।’’

इस मौके पर मिस उपासना टाकू, सह-ंउचयसंस्थापक एवं चीफ़ आॅपरेटिंग आॅफिसर, मोबिक्विक ने कहा, ‘‘हमने हाल ही में डिजिटल इंश्योरेन्स क्षेत्र में प्रवेश किया है, इस तरह की सा-हजयेदारियों के ज़रिए हम स्मार्ट बीमा उत्पादों को उपभोक्ताओं तक पहुंचाना चाहते हैं। ‘वास्तविक भारत’ की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए इस तरह के उत्पाद तैयार किए जाते हैं, जो भारत में बीमा उत्पादों की पहुंच ब-सजय़ा सकंे, जो कि वर्तमान में मात्र 3.7 फीसदी है। हम ऐसे स्मार्ट बीमा उत्पाद लाॅन्च करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो

  1. जिन्हें पहली बार बीमा खरीदने वाला उपभोक्ता आसानी से सम-हजय सके,
  2. जो सभी के लिए किफ़ायती हों,  और
  3. जिन्हें बड़ी आसानी से ऐप के ज़रिेए खरीदा जा सके।’’

‘‘हमारे बीमा यानि इंश्योरेन्स वर्टिकल ने हमेशा से अच्छा प्रदर्शन किया है, पिछले महीनों के दौरान हमने इस क्षेत्र में तेज़ी से विकास किया है। एगाॅन लाईफ के साथ सा-हजयेदारी में लाॅन्च किए गए इस उत्पाद को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं। हमें विश्वास है कि हमें इसके लिए ‘भारत’ से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।’’