टेक डेस्क। 4G के बाद कंपनियों ने 5G स्मार्टफोन सेगमेंट काम करना शुरू कर दिया। ऐसे में एक कंपनी जल्द ही 5G स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। जी हाँ, एचएमडी ग्लोबल भारतीय बाजार में अफोर्डेबल 5G फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इसके संकेत भी दे दिए है।
कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जुहो सरविकस का कहना है कि हम अपने लिए 5G फोन को सस्ती कीमत में लाने और मार्केट में प्रवेश करने के लिए इसे एक विशेष अवसर के रूप में देखते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं आज की तुलना में उपलब्धि के हिसाब से इसे सस्ता कह रहा हूं, जो वर्तमान में 5G का दाम है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस साल के अंत तक अपने दो नोकिया 5G स्मार्टफोन पेश कर सकती है। ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 855 एसओसी, एक्स55 मॉडम पेयरड 5जी कनेक्टिविटी के साथ आ सकते है।
आपको जानकारी में बता दें, ऐसी उम्मीद की जा रही है कि भारत में 5जी की सेवाएं अगले साल से शुरू हो जाएगी। ऐसे में मोबाइल कंपनियों ने 5G फोन पर काम शुरू कर दिया है।