स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर और मौजूदा कप्तान किरोन पोलार्ड मैदान में अक्सर अपनी हरकतों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। वह मैदान पर अजीब-अजीब कारनामे करते रहते है। वह हाल ही में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी चालाकी दिखाई की सब देखते रहे गए।
जी हाँ, अफगानिस्तान की पारी का 25वां ओवर किरॉन पोलार्ड कर रहे थे। सामने असगर अफगान नौ रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। पहली गेंद फेंकने के लिए पोलार्ड ने रनअप लिया और दौड़ना शुरू किया। पोलार्ड गेंद फेंकते इससे पहले अंपायर ने नो बॉल बोल दिया। यह सुनकर पोलार्ड ने गेंदबाजी का एक्शन जरूर लिया लेकिन गेंद फेंकी नहीं।
Pollard😂 pic.twitter.com/1ncUxUZamE
— RedBall_Cricket (@RedBall_Cricket) November 11, 2019
इसके बाद अंपायर को डेड बॉल देना पड़ा। यह देखकर अंपायर भी हंसने लगा। बाद में जब रिप्ले में देखा गया तो पोलार्ड का पैर क्रीज से बाहर था। अंपायर के इस फैसले के बाद कॉमेंटेटर भी हंसने लगे।