काबुल। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज नजीबुल्लाह ताराकई की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद मंगलवार को निधन हो गया।
29 वर्षीय नजीब शुक्रवार को सड़क हादसे में घायल हो गए थे जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी एक सर्जरी भी हुई थी। नजीब पूर्वी ननगारहर में किराना स्टोर से निकलकर सड़क पार कर रहे थे तभी वहां से गुजर रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नजीब के निधन पर गहरा शोक जताया है। नजीब ने अपना पहला प्रथम श्रेणी का मुकाबला वर्ष 2014 में ज़िम्बावे ए के साथ खेला था। वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी थे तथा 24 मुकाबलों में उनका 47.2 का औसत था। पिछले वर्ष अप्रैल में उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़ा था।
उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 12 टी-20 और एक वनडे मुकाबला भी खेला था। वर्ष 2017 में उन्होंने उत्तर प्रदेश के नोयडा में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 मुकाबले में अपना सर्वाधिक स्कोर 90 रन बनाया था।