काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने जानेमाने फैशन मॉडल अजमल हकीकी को इस्लाम और कुरान का अपमान करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वह एक वायरल वीडियो में अपने तीन दोस्तों के साथ कुरान की आयतें पढ़ते वक्त कथित रुप से हंसते नजर आ रहे थे।
तालिबान द्वारा नियुक्त खुफिया महानिदेशालय ने पांच जून को अजमल और उनके तीन साथियों को गिरफ्तार किया। बाद में इसी दिन अजमल का एक और वीडियो जारी किया गया, जिसमें वह अपने किए के लिए माफी मांगते नजर आ रहे हैं।
इधर, अजमल की गिरफ्तारी की ट्विटर पर निंदा की जा रही और उनकी रिहाई की मांग भी की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल ने भी उनकी गिरफ्तारी की निंदा की है।
एमनेस्टी इंटरनेशनल के मुताबिक पिछले हफ्ते अजमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह अपने तीन साथियों के साथ कथित तौर पर ‘हंसते-हंसाते हुए कुरान की आयतें पढ़ते नजर आ रहे थे। बाद में पांच जून को अजमल ने पिछले वीडियो के लिए माफी मांगते हुए एक और वीडियो पोस्ट किया।
एमनेस्टी इंटरनेशनल की दक्षिण एशिया प्रचारक समीरा हमीदी ने अजमल और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यूट्यूबर अजमल और उनके साथियों को मनमाने ढंग से हिरासत में लेना और उन्हें माफी मांगने के लिए मजबूर करना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार पर एक खुला हमला है। तालिबान को तुरंत बिना शर्त उन्हें रिहा करना चाहिए।