वाशिंगटन। अमरीका और उज्बेकिस्तान के बीच नए समझौते के तहत अफगान पायलटों के एक समूह को इस सप्ताह के अंत में उज्बेकिस्तान से अमेरिकी सैन्य अड्डे पर स्थानांतरित किए जाने की उम्मीद है।
द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त के मध्य में तालिबान के काबुल पर कब्जा करने के बाद उज्बेकिस्तान भाग गए अफगान वायुसेना के पायलटों को संभवतः दोहा में अमरीकी सैन्य अड्डे पर ले जाया जाएगा, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पायलटों को अंततः अमरीका में स्थानांतरित किया जाएगा या नहीं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि तालिबान ने सरकारी अधिकारियों और सेना के सदस्यों को माफी देने का वादा किया है, लेकिन पायलट अभी भी अपनी सुरक्षा को लेकर आशंकित हैं, वहीं पायलटों को सौँपने के लिए उज़्बेक सरकार पर तालिबान का दबाव भी है।
रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में उज्बेकिस्तान में 46 विमान हैं और चालक दल और उनके परिवार समेत कुल 585 लोग हैं। तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने पायलटों से अफगानिस्तान लौटने का आह्वान किया है क्योंकि देश को खुद के पुनर्निर्माण के लिए अपने लोगों की जरूरत है।