लश्कर गाह/अफगानिस्तान। दक्षिणी अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में आज हुए एक आत्मघाती कार बम धमाके में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी और 35 अन्य घायल हो गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हेलमंड प्रांत की राजधानी लश्कर गाह में शुक्रवार को कुश्ती के एक मैच के दौरान यह कार बम धमाका हुआ। यह कार बम धमाका मैच के आयोजन स्थल के बाहर जमा भीड़ के बीच हुआ। इस भीड़ में हेलमंड के गवर्नर और स्थानीय नेता भी शामिल थे।
हेलमंड प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता ने बताया कि कार के चालक ने मैच के आयोजन स्थल के भीतर घुसने से रोके जाने के बाद यह धमाका किया। इस बम धमाके की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है। गौरतलब है कि हेलमंड के ज्यादातर इलाकों पर तालिबान का नियंत्रण है।