काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पश्चिमी छोर पर शुक्रवार को हुए एक विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान दी। जादरान ने कहा कि विस्फोट पुलिस जिला संख्या 6 के सर-ए-करिज इलाके में हुआ।
अधिकारी के अनुसार राहगीरों को निशाना बनाने के लिए विस्फोटक उपकरण एक हाथ ठेले में रखा गया था। कुछ दिनों पहले काबुल में सुरक्षा बलों के एक ऑपरेशन में इस्लामिक स्टेट समूह के कई आतंकवादी मारे गए थे।
आईएस ने काबुल विस्फोट की जिम्मेदारी ली
कुख्यात आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक रिहायशी इलाके में हुए एक घातक विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। आईएस ने विस्फोट में 20 लोगों के मरने और बहुत से लोगों के घायल होने का दावा किया है। वर्ष 2014 से अफगानिस्तान में सक्रिय आईएस को देश की सबसे गंभीर सुरक्षा चुनौती के रूप में देखा जाता है। वहीं तालिबान ने पिछले साल अगस्त में देश को अपने नियंत्रण में ले लिया है।