काबुल। अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में शनिवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) और तालिबान आतंकवादियों के बीच हुयी हिंसक झड़प में 18 तालिबानी समेत 21 आतंकवादी मारे गए।
अफगान सेना की 201 सिलाब कोर ने एक वक्तव्य में बताया कि ताजा संघर्ष खोगयानी जिले के जावा इलाके में हुआ। आम तौर पर नांगरहार अफगानिस्तान के पूर्वी इलाके में होने के बावजूद शांतिप्रिय इलाका रहा है लेकिन इसके कुछ सुदूर जिलों में हाल के वर्षाें में सुरक्षा की स्थिति तेजी से बिगड़ी है।
तालिबान और आईएस के आतंकवादी इस प्रांत के कुछ जिलों में सक्रिय हैं और प्राय: आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देते रहे हैं। दोनों में से किसी भी सगंठन ने इस झड़प को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की है।