ब्रिस्टल। हशमतुल्लाह शाहिदी की नाबाद 74 रन की बेशकीमती पारी की बदौलत छुपे रुस्तम अफगानिस्तान ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता पाकिस्तान को विश्व कप अभ्यास मैच में शुक्रवार को तीन विकेट की जीत से चौंका दिया।
पाकिस्तान ने बाबर आजम (112) के शानदार शतक से 47.5 ओवर में 262 रन बनाये जबकि अफगानिस्तान ने 49.4 ओवर में सात विकेट पर 263 रन बनाकर मैच जीत लिया और बाकी टीमों को अभी से विश्व कप के लिए खतरे का संकेत दे दिया।
हशमतुल्लाह शाहिदी ने 102 गेंदों में सात चौकों की मदद से नाबाद 74 रन की मैच विजयी पारी खेली। हजरतुल्लाह जजई ने 49, रहमत शाह ने 32 और मोहम्मद नबी ने 34 रन बनाकर अफगानिस्तान को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से वहाब रियाज ने 46 रन पर तीन विकेट लिए।
इससे पहले पाकिस्तान की टीम बाबर आजम 112 के शानदार शतक के बावजूद 475 ओवर में 262 रन पर सिमट गयी। आजम ने 108 गेंदों की अपनी शतकीय पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए।
ओपनर इमाम उल हक़ ने 35 गेंदों में पांच चौकों के सहारे 32 रन और शोएब मालिक ने 59 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के के सहारे 44 रन बनाये। फखर जमान ने 19, मोहम्मद हफीज ने 12, कप्तान सरफराज अहमद ने 13 और इमाद वसीम ने 18 रन का योगदान दिया।
अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी ने 46 रन पर तीन विकेट, दौलत जादरान ने 37 रन पर दो विकेट और राशिद खान ने 27 रन पर दो विकेट लिए।