काबुल अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज राष्ट्रपति अशरफ गनी के कार्यालय को निशाना बनाते हुए एक बड़ा बम धमाका हुआ। खबरों के मुताबिक, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के नांगरहार प्रांत के जलालाबाद के कैंपेन कार्यालय के पास रविवार सुबह (स्थानीय समयानुसार) एक बड़ा धमाका हो गया। इस मामले अभी तक किसी के घायल और मरने की कोई खबर नहीं आई है।
वहीं, अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। आपको बता दें, यह धमाका अमेरिकी डॉनल्ड ट्रंप द्वारा अफगानिस्तान और तालिबान के साथ वार्ता रद्द करने के बाद हुआ। रिपोर्ट्स के अनुसार, गनी 13 सदस्य प्रतिनिधि मंडल के साथ शुक्रवार को अमेरिका दौरे पर जा रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने अपनी यात्रा स्थगित कर दी।
ट्रंप ने शनिवार को वार्ता रद्द करने का फैसला काबुल कार बम बलास्ट की वजह से लिया है, जिसकी जिम्मेदारी तालिबान ने ली थी। इस ब्लास्ट में एक अमेरिकी सैनिक समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी।