काबुल। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने राष्ट्रीय टीम के क्रिकेट खिलाड़ी शफीकुल्ला शफाक को बोर्ड की भ्रष्टाचार-रोधी संहिता का उल्लंघन करने पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से छह वर्षों के लिये प्रतिबंधित कर दिया है।
एसीबी ने एक बयान में कहा कि शफीकुल्ला पर यह आरोप वर्ष 2018 में हुई अफगानिस्तान टी-20 प्रीमियर लीग (एपीएल) और वर्ष 2019 में हुई बंगलादेश प्रीमियर लीग के दौरान लगे थे।” विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार विरोधी सभी चार आरोपों को स्वीकार किया है।
एसीबी के वरिष्ठ भ्रष्टाचार रोधी प्रबंधक सैयद अनवर शाह कुरैशी ने कहा कि यह एक बहुत ही गंभीर अपराध है जहां एक वरिष्ठ राष्ट्रीय खिलाड़ी एपीएल 2018 में एक भ्रष्टाचार में शामिल है। खिलाड़ी ने बीपीएल 2019 में एक अन्य हाई-प्रोफाइल भ्रष्टाचार में लिप्त होने के लिए अपने एक साथी को भी शामिल करने का प्रयास भी किया था लेकिन असफल रहा था।
30 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज शफीकुल्ला ने अफगानिस्तान के लिए 24 एकदिवसीय मैच खेले और दो अर्धशतक सहित 430 रन बनाए। इसके अलावा 46 टी-20 मैचों में उन्होंने 494 रन बनाए।
यह भी पढें
Good News : 12 मई से यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें शुरु करेगी रेलवे
अजमेर शहर में टिड्डी दल का हमला, नीला आकाश हुआ काला
गैस रिसाव, आरआर वेंकटपुरा इलाके में हृदयविदारक दृश्य
‘मदर्स डे’ पर मां ने 4 साल के बेटे की सोते में काट दी गर्दन
रामगढ : पिता ने नहीं दिया स्मार्टफोन, बेटे ने की आत्महत्या
आप विधायक जारवाल को चार दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा
बुलंदशहर में नशेड़ी पिता ने तीन वर्षीय बच्चे की कर दी हत्या
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 63 हजार के करीब, 2109 लोगों की मौत