काबुल। अफगानिस्तान के दक्षिणी जाबुल प्रांत में प्रांतीय राजमार्ग पर एक यात्री बस में बम विस्फोट से 11 नागरिकों की मौत हो गई तथा 25 अन्य घायल हो गए।
स्थानीय सरकार ने सोमवार को बताया कि यह हादसा रविवार देर रात में हुआ। सरकार की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक यह घटना शाहर-ए-शफा जिले में कल देर रात हुई। घटना के बाद प्रांतीय पुलिस और बचाव दल ने घायलों को कंधार के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया। हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
वक्तव्य के मुताबिक घटना के समय बस पर 43 लोग सवार थे। इस हमले के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा गया है कि प्रांतीय पुलिस इस घटना के पीड़ितों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही हैं।
देश में आतंकवादी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए शक्तिशाली बम विस्फोटक उपकरणों (आईईडी) को सड़क किनारे बिछाकर या फिर बारूदी सुरंग का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इस विस्फोटकों की चपेट में आकर आम लोगों को भी अपनी जान गंवानी पड़ती है। गत वर्ष हुए आईईडी विस्फोटों में 920 नागरिक मारे गए थे तथा 1,640 अन्य घायल हुए थे।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज