Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अफगानिस्तान के टेस्ट मैच जीतते ही झूमने लगे बच्चे, देखें VIDEO - Sabguru News
होम Sports Cricket अफगानिस्तान के टेस्ट मैच जीतते ही झूमने लगे बच्चे, देखें VIDEO

अफगानिस्तान के टेस्ट मैच जीतते ही झूमने लगे बच्चे, देखें VIDEO

0
अफगानिस्तान के टेस्ट मैच जीतते ही झूमने लगे बच्चे, देखें VIDEO
afghanistan-rashid-khan-amazing-performance-kids-celebrate-victory-viral-video
afghanistan-rashid-khan-amazing-performance-kids-celebrate-victory-viral-video
afghanistan-rashid-khan-amazing-performance-kids-celebrate-victory-viral-video

अफगानिस्तान ने एकमात्र टेस्ट में बांग्लादेश को 224 रन से हराया। अफगानिस्तान की जीत के हीरो कप्तान राशिद खान रहे। उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में छह लेकर बांग्लादेश के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। इसी के साथ अफगानिस्तान पहले तीन टेस्ट में से दो में जीत करने वाली ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरी टीम बन गई है।

वहीं आपको बता दें, जैसे ही अफगानिस्तान ने मैच जीता तो अफगानी नन्हे फैन्स जमकर जश्न मनाने लगे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे झूमते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व मुख्य कार्यकारी शफीक स्टानिकजई ने ट्वीटर पर शेयर किया है।

उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘राष्ट्र के रूप में इसका यही अर्थ है। अफगानिस्तान टीम को बहुत सारा प्यार, राशिद खान आप सच में क्रिकेट सुपरस्टार हैं। मोहम्मद नबी इससे बेहतर आपका आखिरी टेस्ट नहीं हो सकता।’ बता दें, नबी का यह अंतिम टेस्ट मैच था। मैच को और भी ज्यादा यादगार बनाने के लिए राशिद खान ने अपना मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड उन्हें समर्पित कर दिया।

ऐसे दर्ज की जीत
बता दें, अफगानिस्तान ने अपनी पहली पारी में 342 रन बनाए थे। जिसके जवाब में बांग्लादेश टीम कप्तान राशिद खान की गेंदबाजी के आने ठीक नहीं पाए और तीसरे 205 रनों पर आलआउट कर 137 रनों की बढ़त हासिल की ली। दूसरी पारी में अफगानिस्तान ने 260 रन बनाये। पहली से 137 रनों की बढ़त के साथ बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 398 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन बांग्लादेश की टीम इस लक्ष्य के सामने 61.4 ओवर में 173 रन पर आल आउट हो गई।