काबुल। अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटे में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कम से कम 162 आतंकवादी मारे गए हैं।
टोलो न्यूज ने अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के हवाले से शनिवार को कहा कि सुरक्षा बलों ने देश के विभिन्न हिस्सों में 11 संयुक्त अभियान चलाए तथा 19 हवाई हमले किए। कार्रवाई में 66 आतंकवादी घायल हुए हैं और एक की गिरफ्तारी भी हुई है।
मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ नांगरहार, कुनार, गजनी, पक्तिया, उरोजगन, जबुल, कंधार, फराह, बडगिज, फरयाब, कुंदूज, बल्ख, बदख्शां तथा हेलमंड प्रांत में हमले किए गए।
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान आतंकवादियों के ठिकानों और हथियारों को नेस्तनाबूद किया गया। इन अभियानों में सुरक्षा बल अथवा नागरिकों के हताहत होने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।