गजनी। अफगानिस्तान के गजनी प्रांत के एक जिले पर आज तड़के तालिबानी आतंकवादियों ने कब्जा कर लिया और जिले के गवर्नर समेत 12 से अधिक लेागों की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
गजनी के पुलिस उप प्रमुख रमाजान अली मोहसेनी ने बताया कि यह घटना प्रांत के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले ख्वाजा उमरी जिले में हुई जहां अातंकवादियों ने जिले के गवर्नर अली दोस्त शम्स, उनके अंगरक्षकों, सात पुलिस अधिकारियों और पांच खुफिया एजेंटों की गोली मार कर हत्या कर दी। इसके बाद आतंकवादियों ने जिला मुख्यालय में आग भी लगा दी।
इस बीच तालिबानी प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में कहा कि इस हमले में 20 पुलिस अधिकारी मारे गए हैं।