काबुल। तालिबान ने 9/11 आतंकवादी हमलों की 20वीं बरसी पर शनिवार को होने वाले नवनियुक्त कार्यवाहक मंत्रिमंडल के औपचारिक समारोह स्थगित कर दिया गया है।
तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने आज बताया कि 9/11 आतंकवादी हमलों की 20वीं बरसी पर होने वाले नवनियुक्त कार्यवाहक मंत्रिमंडल के औपचारिक समारोह स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने हालांकि इस फैसला का कारण नहीं बताया, केवल इतना कहा कि समारोह को कुछ कारणों से स्थगित कर दिया गया है।
तालिबान ने कथित तौर पर अफगानिस्तान में नई सरकार के गठन के समारोह में भाग लेने के लिए पाकिस्तान, चीन और रूस सहित कई देशों को आमंत्रित किया था। रूसी राष्ट्रपति के प्रेस सचिव दिमित्री पेसकोव ने शुक्रवार को कहा था कि रूस अफगानिस्तान की नई सरकार के औपचारिक गठन समारोह में शामिल नहीं होगा।
11 सितंबर को सरकार गठन समारोह आयोजित करने को लेकर तालिबान के बीच मतभेद होने की सूचना है इस्लामवादी समूह के एक वर्ग का मानना है 9/11 हमलों की बरसी पर समारोह आयोजित करने से अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अच्छा संदेश नहीं जाएगा।