Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Afghanistan target semi-finals in World Cup - अफगानिस्तान की नज़रें एकदिवसीय विश्वकप में सेमीफाइनल पर - Sabguru News
होम World Asia News अफगानिस्तान की नज़रें एकदिवसीय विश्वकप में सेमीफाइनल पर

अफगानिस्तान की नज़रें एकदिवसीय विश्वकप में सेमीफाइनल पर

0
अफगानिस्तान की नज़रें एकदिवसीय विश्वकप में सेमीफाइनल पर
Afghanistan target semi-finals in World Cup
Afghanistan target semi-finals in World Cup
Afghanistan target semi-finals in World Cup

नयी दिल्ली । अफगानिस्तान 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप में उलटफेर करते हुये सेमीफाइनल को लक्ष्य बनाकर चल रही है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ असदुल्लाह खान और मुख्य चयनकर्ता दौलत खान अहमदज़ई ने मंगलवार को यहां एशिया के सुप्रसिद्ध दूध ब्रांड अमूल के अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम का प्रमुख प्रायोजक बनने के अवसर पर कहा,“ हमारी टीम पिछले छह महीनों से इंग्लैंड की परिस्थितियों को समझने और विपक्षी टीमों का मुकाबला करने के लिये कड़ी मेहनत कर रही है। विश्वकप में आप को अफगानिस्तान की एक बिल्कुल अलग टीम दिखाई देगी।”

अहमदज़ई ने कहा,“ 2015 के विश्वकप में अफगानिस्तान की टीम उतनी मजबूत नहीं थी। टीम में राशिद खान जैसा बड़ा स्टार नहीं था लेकिन इस बार की हमारी टीम बहुत संतुलित है और हमें उससे काफी उम्मीदें है। हम विश्वकप में सेमीफाइनल को अपना लक्ष्य मानकर चल रहे हैं।”

आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप में रैंकिंग की शीर्ष आठ टीमों ने सीधे टूर्नामेंट में जगह बनाई थी जबकि अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज़ क्वालिफाइंग टूर्नामेंट से विश्वकप में पहुंची थीं। अफगानिस्तान वही कारनामा करना चाहता है जो केन्या ने 2003 के विश्वकप में सेमीफाइनल में पहुंचकर किया था।

सेमीफाइनल के लक्ष्य को हासिल करने की रणनीति के बारे में पूछने पर अहमदज़ई ने कहा,“ हर टीम की कुछ मजबूती होती है। अफगानिस्तान टीम की भी अपनी मजबूती होती है जिसे देखते हुये हम कुछ टीमों को हरा सकते हैं।” यह पूछने पर कि अफगानिस्तान किन टीमों को हरा सकता है, मुख्य चयनकर्ता ने कहा,“ हम अभी यह नहीं कह सकते लेकिन मेरा मानना है कि हम कुछ एशियाई टीमों को हरा सकते हैं। हमारी टीम कहीं से भी कमजोर नहीं है।”

मुख्य चयनकर्ता ने कहा,“ गेंदबाजी हमारी मजबूती है और हमारे पास राशिद खान और मुजीब उर रहमान के रूप में अच्छे गेंदबाज़ मौजूद हैं। राशिद ने तो काउंटी में अच्छा प्रदर्शन किया था और आईपीएल में भी उनका अच्छा प्रदर्शन रहा था। हमारे पास अच्छे तेज़ गेंदबाज़ भी हैं। हम विश्वकप के लिये केवल राशिद पर निर्भर नहीं हैं बल्कि हमारा पूरा भरोसा टीम पर है कि वह अच्छा प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में पहुंचेगी।”

विश्वकप से ठीक पहले कप्तान बदले जाने के मुद्दे और इस मामले पर राशिद तथा मोहम्मद नबी की नाराजगी को लेकर अहमदज़ई ने कहा,“ वह राशिद की व्यक्तिगत राय थी। वह प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं और वे हमारे इस परिवर्तन को बाद में समझ गये थे। यह फैसला शीर्ष प्रबंधन का था। हमें लगा था कि टीम अस़गर अफगान की कप्तानी में विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगी। हमने तीनों फार्मेट के कप्तान बदले थे और नये कप्तान गुलबदिन नायब अनुभवी खिलाड़ी हैं और लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं।”

इस अवसर पर मौजूद ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान ने कहा,“ मेरे लिये यह बड़े गर्व की बात है कि मैं भारत में आईपीएल में खेला और अब विश्वकप में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व करने जा रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि हम विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन कर टीम को गौरव प्रदान करेंगे।”