Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Afghanistan Under-19 beat India by three wickets - Sabguru News
होम Sports Cricket अफगानिस्तान अंडर-19 ने भारत को तीन विकेट से दी मात

अफगानिस्तान अंडर-19 ने भारत को तीन विकेट से दी मात

0
अफगानिस्तान अंडर-19 ने भारत को तीन विकेट से दी मात
Afghanistan Under-19 beat India by three wickets
Afghanistan Under-19 beat India by three wickets
Afghanistan Under-19 beat India by three wickets

लखनऊ। अबीद मोहम्मदी (28 रन पर चार विकेट) और अब्दुल रहमान (22 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान अंडर-19 टीम ने मंगलवार को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारत अंडर-19 टीम को तीन विकेट से हरा दिया।

अफगानिस्तान ने इस जीत के साथ ही पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-2 से फासला कम कर लिया और सीरीज गंवाने से बच गयी। भारतीय टीम भले इस मुकाबले में हार गयी लेकिन वह अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और भारतीय टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। भारतीय टीम की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ाती रही और आधी टीम सिर्फ 54 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई।

भारतीय पारी में कप्तान शुभांग हेगड़े ने 84 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 46 रन बनाए। भारत की टीम हेगड़े की सधी हुई पारी की बदौलत 49 ओवर में 152 रन ही बना सकी और पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने इमरान मीर के 68 गेंदों में तीन चौके के सहारे 34 रन की पारी के दम पर भारत को तीन विकेट से हरा दिया। रहमान को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

भारत की पारी में विक्रांत भदौरिया ने 39, दिव्यांश सक्सेना ने 24 और अर्जुन आजाद ने 12 रनों का योगदान दिया। अफगानिस्तान की ओर से रहमान और मोहम्मदी के अलावा अबीदुल्लाह तानिवाल ने 20 रन देकर दो तथा शफीकुल्लाह घफारी ने 23 रन देकर एक विकेट लिया।

अफगानिस्तान की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद इशाक ने 32, रहमानउल्लाह ने 21 और कप्तान फरहान जाखिल ने 11 रन बनाए जबकि अब्दुल रहमान 26 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से कार्तिक त्यागी ने 24 रन देकर तीन विकेट, हेगड़े ने 20 रन पर दो विकेट और रिषभ बंसल ने 25 रन देकर एक विकेट लिया।