Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Afghanistan wicketkeeper Mohammad Shahzad out of World Cup - अफगानिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद शहज़ाद विश्वकप से बाहर - Sabguru News
होम World Asia News अफगानिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद शहज़ाद विश्वकप से बाहर

अफगानिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद शहज़ाद विश्वकप से बाहर

0
अफगानिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद शहज़ाद विश्वकप से बाहर
Afghanistan wicketkeeper Mohammad Shahzad out of World Cup
Afghanistan wicketkeeper Mohammad Shahzad out of World Cup
Afghanistan wicketkeeper Mohammad Shahzad out of World Cup

लंदन । अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ और विकेटकीपर मोहम्मद शहज़ाद घुटने की चोट के कारण मौजूदा आईसीसी विश्वकप -2019 से बाहर हो गये हैं, उनकी जगह अब इकराम अली खिल को शामिल किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) की स्पर्धा तकनीकी समिति ने गुरूवार को इसकी जानकारी दी और साथ ही खिल के शहज़ाद की जगह अफगानिस्तान टीम के बाकी सत्र में शामिल होने की भी पुष्टि की।

इससे पहले शहज़ाद पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान घुटने की चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गये थे। लेकिन वह आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ विश्वकप के दोनों शुरूआती मैचों में खेलने उतरे, जिससे उनकी चोट और बढ़ गयी और अब उन्हें शेष टूर्नामेंट से ही बाहर होना पड़ा है।

शहज़ाद अफगानिस्तान टीम के लिये वनडे में दूसरे सर्वश्रेष्ठ रन स्कोरर रहे हैं जिन्होंने 2015 विश्वकप से अब तक 55 पारियों में 1843 रन बनाये हैं। उनकी जगह टीम में शामिल किये जा रहे खिल ने गत वर्ष आयरलैंड के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया है।