अजमेर। केन्द सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की राष्ट्रीय वेटलैंड कमेटी के सदस्य डॉ. अफरोज अहमद ने आज राजस्थान के अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी लगाई और दुआ की।
महाराष्ट्र सरकार के सलाहकार डॉ. अफरोज ने कहा कि सरकार अथवा प्रशासन को अजमेर की झीलों को हेरिटेज झीलों के रूप में संरक्षित करने का प्रस्ताव बनाकर सेंट्रल वॉटर कमीशन के पास भेजना चाहिए ताकि इससे ना सिर्फ झीलें बल्कि इसके मध्य तथा किनारे पर स्थित सदियों पुरानी विरासतों को संरक्षण मिल सके।
उन्होंने यह भी कहा कि वह स्वयं भी इस ओर प्रयास करेंगे। डॉ. अफरोज ने अजमेर की ऐतिहासिक आनासागर झील का मुआयना भी किया तथा जानकारी हासिल की। अजमेर दरगाह शरीफ पहुंचने पर खादिम सैयद मुकद्दस मोईनी ने उन्हें जियारत कराई।