Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
फख्र जमान ने तोड़ा विवियन रिचर्ड्स का 43 साल पुराना रिकॉर्ड
होम Breaking फख्र जमान ने तोड़ा विवियन रिचर्ड्स का 43 साल पुराना रिकॉर्ड

फख्र जमान ने तोड़ा विवियन रिचर्ड्स का 43 साल पुराना रिकॉर्ड

0
फख्र जमान ने तोड़ा विवियन रिचर्ड्स का 43 साल पुराना रिकॉर्ड
After double hundred, Pakistan's Fakhar Zaman beats Viv Richards in new ODI runs
After double hundred, Pakistan’s Fakhar Zaman beats Viv Richards in new ODI runs

बुलावायो। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे पाकिस्तान के ओपनर फख्र जमान ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने में वेस्ट इंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स का 43 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

जमान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें और अंतिम वनडे में रविवार को अपनी 85 रन की पारी का 20वां रन बनाने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर ली।

28 वर्षीय जमान ने अपनी 18वीं पारी में वनडे में 1000 रन पूरे कर लिए जबकि वनडे में शताब्दी के सबसे महान विज़डन बल्लेबाज रिचर्ड्स ने 1975 में 1000 रन तक पहुंचने के लिए 21 पारियां खेली थीं। पाकिस्तान की तरफ से इससे पहले बाबर आजम ने 21 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे।

जमान के अब 76.07 के औसत से 1065 रन हो चुके हैं जिसमें तीन शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। जमान ने इस सीरीज के पिछले मुकाबले नाबाद 210 की रिकॉर्ड पारी खेली थी और एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाला पाकिस्तान का पहला बल्लेबाज होने की उपलब्धि हासिल की थी। वह दोहरा शतक बनाने दुनिया के आठवें बल्लेबाज बने थे।