अजमेर। राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर में आज सूर्यग्रहण के सूतक के चलते जगतपिता ब्रह्माजी का मंदिर पूर्णतः बंद रहा लेकिन अभी सायं सूर्यग्रहण समाप्ति के बाद शुद्धिकरण के लिए पवित्र सरोवर में श्रद्धालुओं की भीड उमड़ पड़ी।
सरोवर के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में ग्रहण से शुद्धिकरण के लिए स्नान किया और बाद में जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन कर परिवार में खुशहाली की कामना की।
इस दौरान ब्रह्मा मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की कतार नजर आई। मंदिरों की इस पवित्र नगरी पुष्कर में सूतक के चलते दिनभर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा लेकिन सायं ग्रहण पश्चात एकदम से सड़कों पर रौनक लौट आई।
इधर अजमेर में भी यही स्थिति रही। दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के बाद आज आए ग्रहण ने श्रद्धालुओं के धार्मिक कार्यों पर रोक लगा दी लेकिन कल गोवर्धन पूजा एवं अन्नकुट के साथ त्योहार का मजा एकबार फिर परवान चढ़ेगा। अगले दिन भाईदूज का त्यौहार भी मनाया जाएगा। बहनें भाई को तिलक लगाकर उनके स्वस्थ दीर्घायु की कामना करेगी।