Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
After power failure, 5 patients on ventilator die at Madurai hospital-तमिलनाडु में बिजली चले जाने से वेंटीलेटर पर पांच मरीजों की मौत - Sabguru News
होम India City News तमिलनाडु में बिजली चले जाने से वेंटीलेटर पर पांच मरीजों की मौत

तमिलनाडु में बिजली चले जाने से वेंटीलेटर पर पांच मरीजों की मौत

0
तमिलनाडु में बिजली चले जाने से वेंटीलेटर पर पांच मरीजों की मौत

मदुरै। तमिलनाडु में मंगलवार रात सरकारी राजाजी अस्पताल में बिजली आपूर्ति बाधित होने से आईसीयू में वेंटीलेटर पर पांच मरीजाें की मौत हो गई।

इन पांच मरीजों में से तीन की पहचान एम. मलिक्का (55) निवासी मेलूर, मदुरै जिला, पालीनीयम्माल (60) निवासी ओदानचथीराम, डिंडीगुल जिला और रवीन्द्रन (52) निवासी श्रीविल्लीपुथुर, विरुधुनगर के तौर पर की गई है।

मदुरै शहर में बीती शाम तेज आंधी और बारिश के बाद अचानक बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी और न्यूरो सर्जरी विभाग के आईसीयू में वेंटीलेटर पर एक के बाद तीन मरीजों की मौत हो गई। बिजली जाने के बाद इन मरीजों की हालत बिगड़ गई थी।

चिकित्सकाें ने हालांकि तत्काल वहां जाकर मरीजाें को बचाने की कोशिश की लेकिन मरीज नहीं बच सके। इस बीच, त्रिपुरा जिला अस्पताल ने बिजली जाने से मरीजों की मौत की खबरों को खारिज किया है।

अस्पताल की डीन डॉ. के वनिता ने बुधवार को पत्रकारों को बतया कि मंगलवार शाम कोई बिजली आपूर्ति बाधित नहीं हुई और अस्पताल में रखे गए दोनों जनरेटर तकनीकी खराब की वजह से कोई बैक अप नहीं दे सके लेकिन वेंटीलेटर अपनी आपात बैटरी का इस्तेमाल करते रहे।

उन्होेंने बताया कि आईसीयू में नौ मरीजों का उपचार किया जा रहा है जिनमें से कुछ की हालत काफी गभीर है और मरीजों की मौत अन्य बीमारियों के चलते हुई है।