नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद दुनिया भर में इसकी चर्चा हो रही है। दूसरी तरफ पड़ोसी देश पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वह आये दिन कश्मीर मुद्दे पर दूसरे देशों से मदद और भारत पर तंज कसने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया भर के सामने यह कह चुके है कि कश्मीर मुद्दे पर हम किसी तीसरे देश का हस्तक्षेप नहीं चाहते।
आपको बता दें, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद केंद्रीय कैबिनेट पहली बैठक करने जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में जम्मू कश्मीर के लिए कैबिनेट की ओर से विशेष पैकेज का ऐलान किया जा सकता है। मोदी कैबिनेट की ये बैठक आज शाम 4 बजे होगी। इस बैठक पर पड़ोसी देश अपनी निगाहें गड़ाए बैठा है।
बताते चले, नई व्यवस्था के बाद 31 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो नए केंद्र शासित प्रदेश बन जाएंगे। राज्य में 31 अक्टूबर, 2019 से 106 केंद्रीय कानून पूरी तरह लागू हो जाएंगे, लेकिन 30 अक्टूबर तक केंद्र और राज्य के कानून लागू रहेंगे।