श्रीनगर । जम्मू कश्मीर में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तरफ से राज्यपाल शासन को मंजूरी दिए जाने के बाद राज्यपाल एनएन वोहरा ने सुरक्षा हालात और अन्य मसलों पर व्यापक चर्चा करने के लिए प्रशासनिक, पुलिस और सैन्य अधिकारियों की बैठक बुलाई है।
गौरतलब है कि राज्य की पीडीपी भाजपा गठबंधन सरकार से भाजपा के समर्थन वापस लेने के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस बैठक में श्री वोहरा शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों को संबाेधित करेंगें। राजभवन सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति की तरफ से मंजूरी मिलने के तुरंत बाद ही श्री वोहरा ने जम्मू कश्मीर के संविधान की धारा 92 के तहत राज्यपाल शासन लगाए जाने की अधिसूचना जारी कर दी।
वाेहरा ने राज्य के मुख्य सचिव बी बी व्यास से भी चर्चा की है। इस बैठक के बाद राजभवन में दोपहर बाद सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।