वाशिंगटन। अमरीका चीन की सोशल नेटवर्किंग साइट अलीबाबा पर पाबंदी लगा सकता है।न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस बात का संकेत रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन के दौरान दिया।
अखबार के अनुसार ट्रम्प चीनी कंपनियों पर दबाव बना रहे हैं। उन्होंने अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताकर शॉर्ट-वीडियो ऐप टिकटॉक पर भी पाबंदी लगाने की धमकी दी है।
उल्लेखनीय है कि अमरीका ने गत शुक्रवार को टिकटॉक की स्वामित्व वाली चीन की बाइट डांस को 90 दिन में अमरीका में अपनी सम्पत्तियों को बेचने का आदेश दिया था।