Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अमरीकी उप राष्ट्रपति के सलाहकार जान लर्नर का इस्तीफा
होम World Europe/America अमरीकी उप राष्ट्रपति के सलाहकार जान लर्नर का इस्तीफा

अमरीकी उप राष्ट्रपति के सलाहकार जान लर्नर का इस्तीफा

0
अमरीकी उप राष्ट्रपति के सलाहकार जान लर्नर का इस्तीफा
After Trump drama, new Pence national security aide steps down
After Trump drama, new Pence national security aide steps down

वाशिंगटन। अमरीकी उप राष्ट्रपति माइक पेंसे के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जान लर्नर ने नियुक्ति के दो ही दिन बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

व्हाइट हाऊस के अाधिकारियों ने बताया कि लर्नर ने कल रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनकी नियुक्ति की घोषणा शुक्रवार रात की गई थी। वह संयुक्त राष्ट्र में अमरीकी राजदूत निक्की हैली के शीर्ष सहायक थे।

उप राष्ट्रपति कार्यालय ने शुक्रवार रात जारी एक बयान में उनकी नियुक्ति की घोषणा करते हुए कहा था कि लर्नर विदेश नीति मसलों पर उप राष्ट्रपति के शीर्ष सलाहकार होंगें लेकिन रविवार रात ही एक नया बयान जारी किया गया कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

बताया जा रहा है दरअसल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके स्टाफ के अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि वह ट्रंप विरोधी यानि नेवर ट्रंपर है। राष्ट्रपति चुनावों से पहले 2016 में लर्नर ने पार्टी उम्मीदवार के तौर पर रिपब्लिकन सांसद मार्को रूबियो के नाम का समर्थन किया था।

समाचार और जानकारी संबंधी वेबसाइट एक्सिओज के मुताबिक ट्रंप ने अपने चीफ आफॅ स्टाफ जान कैली को लर्नर की नियुक्ति रद्द करने काे कहा था। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक वह हैली के सहायक के तौर पर काम करते रहेंगे।