Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
महेन्द्र सिंह धोनी के संन्यास की खबर से मची खलबली, बीसीसीआई का खंडन - Sabguru News
होम Breaking महेन्द्र सिंह धोनी के संन्यास की खबर से मची खलबली, बीसीसीआई का खंडन

महेन्द्र सिंह धोनी के संन्यास की खबर से मची खलबली, बीसीसीआई का खंडन

0
महेन्द्र सिंह धोनी के संन्यास की खबर से मची खलबली, बीसीसीआई का खंडन
No intimation of MS Dhoni retirement, say BCCI sources
No intimation of MS Dhoni retirement, say BCCI sources

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के चर्चित चेहरे महेंद्र सिंह धोनी गुरूवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे, यह खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर फैलना शुरू हुआ चौतरफा खलबली मच गई, हालांकि कुछ ही समय बाद बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने इन खबरों का खंडन भी कर दिया।

38 साल के धोनी आईसीसी वनडे विश्वकप के बाद से ही एक महीने के अवकाश पर हैं और भारतीय सेना की पैराशूट रेजीमेंट के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। माना जा रहा था कि इंग्लैंड में इस वर्ष संपन्न हुआ विश्वकप की समाप्ति के साथ ही धोनी अपने संन्यास की घोषणा भी कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्राेल बोर्ड के चयनकर्ता प्रमुख प्रसाद ने उनके टीम में स्वत: ही चयन पर सवाल खड़ा कर दिया। धोनी की विश्वकप में धीमी फार्म पर भी काफी सवाल उठे थे और इसके बाद वेस्टइंडीज़ दौरे से उन्होंने खुद को अलग करते हुए एक महीने का अवकाश ले लिया।

हालांकि गुरूवार को लगातार यह खबर छायी रही कि धोनी मुंबई में संवाददाता सम्मेलन कर अपने संन्यास की घोषणा कर देंगे तथा उन्होंने बीसीसीआई प्रबंधन को भी इससे अवगत करा दिया है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं।

दरअसल मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने सुबह ट्विटर पर अपनी और धोनी की वर्ष 2016 के विश्वकप मैच की एक तस्वीर साझा करते हुए उसमें धोनी के साथ अपनी आखिरी लीग मैच की यादें ताज़ा करते हुए लिखा था कि इस शख्स ने मुझे ऐसे भगाया जैसे मेरा फिटनेस टेस्ट हो। मैं इस खास रात को कभी नहीं भूल सकता।

दोनों क्रिकेटरों ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में अहम साझेदारी निभाई थी और टीम को जीत दिलाई थी। इसके लिए विराट ने धोनी को शुक्रिया भी अदा किया था जिसके बाद यह खबर गरमा गई कि धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेंगे।

चयनकर्ता प्रमुख प्रसाद ने हालांकि धोनी के संन्यास से जुड़ी खबरों को गलत बताते हुए इससे इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि धोनी के रिटायरमेंट से जुड़ी हुई खबर गलत है और हमें इस बारे में ऐसी कोई भी जानकारी नहीं मिली है। प्रसाद की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति ने गुरूवार को दिल्ली में गांधी-मंडेला सीरीज़ के तीन टेस्टों के लिए भारतीय टीम की घोषणा की।

भारतीय टीम को 2007 में टी-20 और 2011 में वनडे विश्वकप दिला चुके धोनी टेस्ट क्रिकेट से काफी समय पहले ही संन्यास ले चुके हैं और अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। हालांकि उन्होंने संन्यास के सवाल पर हमेशा असमंजस की स्थिति ही बनाये रखी है। धोनी वेस्टइंडीज़ दौरे में तीन ट्वंटी 20 मैचों से बाहर रहे थे जबकि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी ट्वंटी 20 सीरीज़ के लिए भी राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं दी गई है। भारतीय टीम विराट की अगुवाई में रविवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ खेलेगी।

पूर्व भारतीय कप्तान ने आखिरी बार फरवरी 2019 में बेंगलूरू में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 खेला था। भारत की ओर से धोनी ने 90 टेस्टाें में 38.09 के औसत से 4876 रन बनाए हैं जबकि 350 वनडे मैचों में उनके नाम 10,773 रन दर्ज हैं। उन्होंने 98 टी-20 मैचों में 1617 रन बनाए हैं।