अजमेर। कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन में गौशालाओं व कबूतर शाला में हो रही परेशानी को देखते हुए एक वरिष्ठ समाजसेवी की प्रेरणा व सहयोग से अग्रवाल समाज अजमेर गत 14 अप्रैल से पशु पक्षियों की सेवा में जुटा है तथा उनके चारे व दाने का बीडा उठाया है। लगातार 32वें दिन भी सेवा कार्य जारी रहा।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को प्रमुख समाजसेवी ओमप्रकाश मंगल (अध्यक्ष श्री तुलसी सेवा संस्थान अजमेर) व संजय प्रकाश मंगल की ओर से सीता गौशाला आशागंज अजमेर में गौवंश के लिए 600 किलो हरा चारा तथा श्री सीता गौशाला में स्थित कबूतर शाला में मक्का व ज्वार की एक एक बोरी डलवाई गई। राजेश गर्ग (भखारीवाला) की ओर से कबूतर शाला गंज में भी एक बोरी दाना डलवाया गया।
समाज की ओर से अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में बीके कॉल नगर रामनगर व हरिभाऊ उपाध्याय नगर क्षेत्र में कई जगह पक्षियों के लिए मिट्टी के परिंडे भी लगाए गए। अग्रवाल ने बताया कि समाजसेवी अग्र वैश्य बन्धुओं के सहयोग से अजमेर की विभिन्न गौशालाओं में गौवंश के लिए हरा चारा, बाटा, कुट्टी, गुड़ तथा कबूतरों के लिए दाना व वानरों एवं श्वानों के लिए सेवा कार्य निरन्तर चलता रहेगा।
यह भी पढें
प्रवासी मजदूरों की मौत के मामले में हस्तक्षेप से सुप्रीम कोर्ट का इन्कार
निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शासन प्रशासन में मिलेगा स्थान : अविनाश पाण्डेय
भूपेंद्र चूड़ासमा के निर्वाचन रद्द करने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
अब नेपाल ने की भारत की राह में रोड़ा अटकाने की कोशिश
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले भगवान बदरीनाथ के कपाट
लॉकडाउन के बाद भी केंद्रीय कर्मचारी करेंगे घर से काम