Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन वर्चुअल परिचय सम्मेलन 11 जुलाई को - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन वर्चुअल परिचय सम्मेलन 11 जुलाई को

अजमेर : अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन वर्चुअल परिचय सम्मेलन 11 जुलाई को

0
अजमेर : अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन वर्चुअल परिचय सम्मेलन 11 जुलाई को

अजमेर। अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन समिति अजमेर की ओर से 11 जुलाई 2021 को वर्चुअल परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन को लेकर समाज बंधुओं में खासा उत्साह है। गुरुवार तक 750 प्रविष्ठियां प्राप्त हो चुकी थीं।

सम्मेलन संयोजक भारत भूषण बंसल ने बताया कि अजमेर में पहली बार वर्चुअल (आनलाईन) अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। समिति को 750 विवाह योग्य युवक युवतियों के परिचय हेतु रजिस्ट्रेशन प्राप्त हो चुके हैं। रजिस्ट्रेशन फार्म भारत वर्ष से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी प्राप्त हुए हैं।

सरंक्षक सतीश बंसल ने बताया कि आनलाइन परिचय सम्मेलन कि व्यवस्था के लिए चार समिति बनाई गई हैं ताकि सम्मेलन को सुनियोजित तरीके से आयोजित किया जा सके। प्रथम आयोजन समिति में सतीश बंसल, सुनील कुमार गोयल, भारत भूषण बंसल, अनुपम गोयल, हेमंत गुप्ता, हनुमान गर्ग, सुशील कुमार गोयल, राजेंद्र प्रसाद मंगल, अमित गर्ग। दूसरी डिजिटल तकनीकी समिति में मनीष गोयल, अकिंत बंसल, पंकज गर्ग, राकेश गोयल, गौरव गोयल, राकेश गुप्ता, तीसरी मंच संचालन समिति में अजय अग्रवाल, मनिषा गोयल, रचना गोयल, दीपिका गर्ग, अल्का गुप्ता, माधुरी कंदौई तथा चौथी कार्यक्रम व्यवस्था समिति में प्रतीक मंगल, हेमंत अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, लोकेश चौधरी, विनय मंगल को शामिल किया गया है।

अध्यक्ष सुनील गोयल ने बताया कि सम्मेलन 11 जुलाई को सुबह 10 बजे आनलाइन प्रारंभ होगा। मुख्य अतिथि की ओर से दीप प्रज्वलन के साथ ही प्रत्याशियों के परिचय प्रारंभ कर दिए जाएंगे।

सह संयोजक अनुपम गोयल के अनुसार प्रत्याशी आनलाइन स्वयं का परिचय दे सकेंगे साथ ही उनका बायोडाटा भी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। 4 जुलाई तक प्राप्त सभी फॉर्म भरने वाले प्रत्याशियों को 6 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन नम्बर दिए जाएंगे जिस नम्बर से वह अपना परिचय दे सकेंगे। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2021 रखी गई है। रजिस्ट्रेशन करवाने वाले अभिभावकों को ही आनलाइन जोडा जाएगा।

सह संयोजक हेमन्त गुप्ता व अमित गर्ग ने बताया कि सम्मेलन आनलाइन होगा जिससे रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रत्याशी व उनका परिवार घर बैठे जुड़कर वर या वधु पंसद कर सकेंगे, सम्मेलन की समाप्ति के बाद सभी रजिस्ट्रेशन कराने वालो को समिति द्वारा प्रत्याशी ईबुक उपलब्ध कराई जाएगी, जिसकी सहायता से वह सम्मेलन के बाद भी वर-वधु को तलाश कर सकेंगे।