सिंगापुर । अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पाेम्पियो और तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लु शुक्रवार को सिंगापुर में एक बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच मुद्दों को हल करने की कोशिश जारी रखने पर राजी हो गये।
गौरतलब है कि अमेरिका ने आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप लगाकर अमेरिकी पादरी के खिलाफ मुकदमा चलाने को लेकर तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन के दो मंत्रियों पर पर प्रतिबंध लगा दिया था। तुर्की ने कहा था कि यह प्रतिबंध अस्वीकार्य है।
विदेश विभाग के प्रवक्ता हीदर नाॅर्ट ने बताया कि पोम्पियो ने सिंगापुर में विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर तुर्की के विदेश मंत्री से मुलाकात की। दोनों ने कई मुद्दों पर बातचीत की और दोनों के बीच यह वार्ता काफी सकारात्मक रही। वे दोनों देशों के बीच मुद्दों को हल करने की कोशिश जारी रखने लिए सहमत हो गये हैं।