नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाॅप्टर सौदा मामले में कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को अपने वकील मित्र से मिलने की अनुमति दे दी।
विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने मिशेल की याचिका पर और सरकारी वकील की दलीलों पर सुनवाई के बाद उसे तिहाड़ जेल में सोमवार से शुक्रवार तक आधे घंटे तक मित्र से मिलने की अनुमति दे दी।
इससे पहले मिशेल ने अपने इतालवी वकील मित्र सेंट्रोली रोजमेरी पेट्रिजी डॉस एंजोस से मिलने की अनुमति को लेकर अदालत के समक्ष याचिका प्रस्तुत की। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अदालत के समक्ष मिशेल की याचिका पर विरोध जताया।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदा मामले में मिशेल को गिरफ्तार किया था। बाद में ईडी ने भी उसके खिलाफ धन समाशोधन रोकथाम अधिनियम-2002 के तहत मामला दर्ज किया है। वह इन दिनों यहां तिहाड़ जेल में बंद है।