Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सुप्रीमकोर्ट ने अगस्ता मामले में आदेश सुरक्षित किया - Sabguru News
होम Delhi सुप्रीमकोर्ट ने अगस्ता मामले में आदेश सुरक्षित किया

सुप्रीमकोर्ट ने अगस्ता मामले में आदेश सुरक्षित किया

0
सुप्रीमकोर्ट ने अगस्ता मामले में आदेश सुरक्षित किया
agustawestland helicopters case
agustawestland helicopters case
agustawestland helicopters case

नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को 2006-07 में वीआईपी अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद में कथित तौर पर अनियमितताओं व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे से जुड़े खातों की जांच की मांग पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया।

न्यायाधीश ए.के.गोयल व न्यायाधीश यू.यू.ललित की खंडपीठ ने छत्तीसगढ़ व याचिकर्ताओं एनजीओ स्वराज अभियान व टीएस सिंहदेव की दलील सुनने के बाद आदेश सुरक्षित कर लिया। सिंहदेव छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं।

अदालत ने कहा कि वह चिंतित है कि क्या एक वीआईपी अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीदते समय कोई धोखाधड़ी की गई या नहीं।

बहस की शुरुआत में वकील प्रशांत भूषण ने एनजीओ की तरफ से पेश होते हुए अदालत से कहा कि आरटीआई की जानकारी से पता चलता है कि बेल हेलीकॉप्टर को निविदा से इनकार कर दिया गया, फिर भी सरकार इसे किराए पर ले रही है।

हालांकि, छत्तीसगढ़ सरकार ने अदालत से कहा कि निविदा में कुछ भी गलत नहीं था और मौजूदा समय में देश में 24 अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर उड़ रहे हैं।